Home
Apply for Online Drug License
ऑन-लाईन औषधि लाइसेंस सिस्टम
- नये ऑनलाईन औषधि लाइसेंस सिस्टम में लाइसेंस हेतु आवेदन करने एवं निर्गत करने की पेपरलेस प्रक्रिया है।
- मेडिकल स्टोर/औषधि निर्माण/रक्त कोष हेतु नवीन लाइसेंस, नवीनीकरण/रिटेन्शन फीस जमा करने, विभिन्न प्रमाण पत्र निर्गत करने आदि के लिए फर्म (Firm) रजिस्ट्रेशन चुने।
- तकनिकी व्यक्ति (फार्मासिस्ट/काम्पीटेन्ट पर्सन/क्वालीफाईड पर्सन/केमिस्ट/टेक्निशियन/मेडिकल ऑफिसर/नर्स आदि) के रूप में रजिस्ट्रेशन करने के लिए टेक्निकल पर्सन (Technical Person) चुने।
- सभी आवश्यक अभिलेखों की स्कैन्ड प्रति अपलोड किया जाना होगा।
- आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाईन माध्यम से पूर्ण की जायेगी।
- आवेदन पत्र भौतिक रूप से कार्यालय में जमा करने की आवश्यकता नहीं है।
- ऑनलाईन आवेदन पूर्ण करके अन्तिम रूप से प्रेषित करने के पश्चात् उसे एडिट नहीं किया जा सकता है। अतः सभी सूचनाएं सही भरें एवं अन्तिम रूप से प्रेषित करने के पूर्व उसका अवलोकन कर लें।
- तकनिकी व्यक्ति के रूप में कार्य करने के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन करने की व्यवस्था है तथा रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात् तकनिकी व्यक्ति को उसके यूनिक रजिस्ट्रेशन नम्बर के माध्यम से किसी फर्म पर नियोजित किया जा सकता है।
- रजिस्ट्रेशन के लिए आधार नम्बर लिंक किया जाना है। अतः उसी मोबाईल नम्बर का प्रयोग करें जो आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है।
- आपके आवेदन पर की गयी समस्त जानकारी आप अपने पोर्टल पर देख सकते है।
- आप अपना लागिन आई.डी. एवं पासवर्ड सुरक्षित रखें तथा किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को न बतायें, अन्यथा इसका दुरूपयोग हो सकता है।
- आपके लागिन आई.डी. के माध्यम से प्रेषित समस्त सूचनाओं/अभिलेखों के लिए आप व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होगें। गलत सूचना/अभिलेख प्रेषित करने पर नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जा सकती है तथा आपको निर्गत लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन को निरस्त किया जा सकता है।
Click here to proceed further
Complaint/Grievance Redressal Cell
Call us onToll Free Number1800 - 180 - 5533